Top Ad unit 728 × 90

Hacking के लिए अपनी LAB कैसे बनाए | How to set up LAB for Hacking

Hacking के लिए अपनी LAB कैसे बनाए?

हेलो Friends,
अगले पोस्ट से हम कुछ प्रैक्टिकल करना शुरू करेंगे। लेकिन उससे पहले हम जहां पर सारे Experiment करेंगे वो LAB हम अपने Personal Computer पर बनाएंगे। तो दोस्तों सबसे पहले हमे किन किन sofwares or Operating Systems  की जरुरत पड़ेगी वो जानेंगे।
  1. A Laptop Or Personal Computer
  2. VM Ware / Virtual Machine.
  3. Kali Linux Image
  4. Windows XP Image
  5. Windows 7 Image
  6. Your Personal Website.

हमे इन सब Softwares and Operating Systems की जरुरत पड़ेगी . अब हम इनके बारे में जानते है की ये सब क्या है? 

    1. A Laptop Or Personal Computer : - ये आपका Personal Computer है जिस पर आप ये सब Operating System and Softwares डालोगे। आपका Computer में कम से कम 4GB RAM होनी chahiye इन सब को चलने के लिए।

    1. VM Ware or Virtual Machine : - VM Ware वो Sofware है जो किसी भी Operating System को बिना अपना Original Operating System बदले अपने कंप्यूटर पर डालने का Feature देता है। 
      मान लो आपके कंप्यूटर पर Windows 7 डला है। आप VM Ware की मदद से बिना Windows 7 डिलीट करे और भी Operating System जैसे Kali Linux, Windows XP, Windows 8, आदि डाल सकते है इससे आपकी Windows 7 पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसे Virtual Machine कहते है।  आप कोई भी Virtual Machine डाल सकते है जैसे Virtual Box, VM Ware, etc.
    2. Kali Linux Image : - ये एक Operating System है। ये बहुत जरुरी है हमारी इस Hacking की Class में। ये Linux का Operating System है। Mostly सारे Hackers इसे use करते है क्योकि इसमें वो सारे Tools होते जो Hacking करने में help करते है।  इसमें लगभग 300+ Hacking Tools होते है। ये aapko डाउनलोड करनी पड़ेगी इसकी Official Website से Download करनी पड़ेगी . जो की नीचे दी है : -
      https://www.kali.org/downloads/
    3. Windows XP Image and Windows 7 : - आपको Windows 7 and Windows XP की भी Bootable Images डाउनलोड करनी पड़ेगी . इन्हे भी हमे VM Ware में Install करके इन्हे hack करना सीखना है
    4.  Your Personal Website : - आपको एक आपकी खुद की Website की भी जरुरत पड़ेंगे जब हम Website Hack करना सीखेंगे। अगर आपके पास कोई वेबसाइट नहीं है तो आप मेरी वेबसाइट use कर सकते है।


    Ok Guys, हमे अभी इन सभी Tools की जरुरत पड़ेगी . इन्हे डाउनलोड करें अगर आपको कोई भी परेशानी हो तो Comment में पूछ सकते है .

    Hacking के लिए अपनी LAB कैसे बनाए | How to set up LAB for Hacking Reviewed by Ashraf khan on October 31, 2017 Rating: 5

    No comments:

    All Rights Reserved by 😍😁😅🏡 © 2014 - 2015
    Powered By Blogger, Shared by Free WP Themes

    Contact Form

    Name

    Email *

    Message *

    Powered by Blogger.