सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें
सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें कई बार हमारे पास ऐसा समय आ जाता है जब हमें पता करना होता है कि सिम कार्ड किसके नाम पर है और कैसे पता करे, आज हम आपको ऐसा ही तरीका एक बताने जा रहे है जिससे आप जान सकते है आखिर हमारे पास जो सिम कार्ड है ये किसके नाम पर रजिस्टर है. कई बार तो हम खुद भूल जाते है कि हमारे मोबाइल में जो सिम कार्ड है वो हमारे नाम पर ही रजिस्टर है या फिर घर के किसी सदस्य के नाम पर है.
ऐसे में हम इस ट्रिक का इस्तेमाल कर जान सकते है जो सिम कार्ड कार्ड हमारे पास है वो हमारे नाम पर है या नहीं, इसके अलावा आप इस ट्रिक का इस्तेमाल आप नया सिम कार्ड खरीदते समय भी कर सकते है आप पता कर सकते है आप जो सिम कार्ड कार्ड खरीद रहे है वह पहले से ही किसी के नाम पर रजिस्टर तो नहीं है.
सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें
आपको जिस कंपनी का सिम कार्ड पर रजिस्टर नाम का पता करना है उस सिम कार्ड की कंपनी का मोबाइल एप डाउनलोड करना है. इसी तरह से आइडिया, एयरटेल, वोडाफोन, डोकोमो सभी कंपनियों की ऐप से सिम कार्ड पर रजिस्टर्ड नाम का पता कर सकते हैं. ये सभी एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं. प्लेस्टोर से इन्हें फ्री में डाउनलोड किया जा सकता हैं हालाकि ये सुविधा आपको दो टेलिकॉम कंपनियों बीएसएनएल और एयरसेल में नहीं मिलेगी.
- Playstore में जाकर my idea app डाउनलोड करना है एप डाउनलोड करते ही कुछ परमीशन मांगी जाएँगी सभी को Allow कर देना है.
- अब आपको इस एप में अपना मोबाइल मोबाइल नंबर लिखना है जिसके बाद आपको मोबाइल मेंOTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई कर देना है.
- अब आपको ऊपर की तरफ सिम कार्ड पर रजिस्टर नाम दिखेगा मतलब जिसके नाम पर सिम रजिस्टर है उसका नाम दिखेगा.
इस तरह से आप सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है पता कर सकते है.
सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें
Reviewed by Ashraf khan
on
September 23, 2017
Rating:
very nice information
ReplyDelete